बाइक चोरी का खुलासा किया, रायपुर पुलिस ने दो आरोपी पकड़े

भीलवाड़ा जिले की रायपुर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद की है।
रायपुर थाना प्रभारी शंभू दयाल ने बताया कि एक जनवरी 2026 को मनीष बैरागी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 24 दिसंबर की शाम करीब छह बजे उसने अपनी बाइक रायपुर से सगरेव रोड पर अपने घर के बाहर खड़ी की थी। करीब एक घंटे बाद जब वह बाहर आया तो बाइक मौके से गायब मिली। अज्ञात चोर बाइक चोरी कर ले गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों, परंपरागत पुलिसिंग और मुखबिर से मिली सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो आरोपियों को चिन्हित किया। कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की बाइक बरामद कर ली गई।
पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में संजू उम्र 25 वर्ष पुत्र गोविंद वैष्णव निवासी मांडल और दीपक उम्र 24 वर्ष पुत्र मूलचंद माली निवासी मांडल को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिनसे अन्य चोरी की वारदातों के खुलासे की भी संभावना जताई जा रही है।
