रायला मर्डर मिस्ट्री का खुलासा: रामनारायण जाट हत्याकांड के तीन ओर आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा ।जिले के रायला थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर की रात हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया है। लाम्बिया कलां निवासी रामनारायण जाट की कार से कुचलकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों और उन्हें शरण देने वाले एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है।
जमीन का विवाद और खूनी साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि यह कोई साधारण सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि जमीन विवाद के चलते रची गई एक सुनियोजित हत्या थी। मुख्य साजिशकर्ता सत्यनारायण जाट (जो पहले ही गिरफ्तार हो चुका है) ने अपने साथियों के साथ मिलकर रामनारायण को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और कार से कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और दबिश के बाद निम्नलिखित आरोपियों को दबोचा है:
कमलेश धाकड़ (32): निवासी गणेशपुरा (बेंगूं, चित्तौड़गढ़) - मुख्य आरोपी।
मिठू लाल जाट (37): निवासी अरनिया पंथ (शम्भूपुरा, चित्तौड़गढ़) - मुख्य आरोपी।
देवेन्द्र सिंह भाटी (22): निवासी जसवंतपुरा (रायला, भीलवाड़ा) - आरोपियों को छिपाने और साधन उपलब्ध कराने का आरोपी।
इनकी रही मुख्य भूमिका
इस बड़े खुलासे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य और वृत्ताधिकारी (CO) जितेन्द्र सिंह के सुपरविजन में रायला थाना प्रभारी मुलचंद वर्मा की टीम ने बेहतरीन कार्य किया। कार्रवाई में साइबर सेल भीलवाड़ा का तकनीकी सहयोग निर्णायक रहा। टीम में शामिल सउनि आशीष कुमार, हैड कांस्टेबल पिंटू चौधरी और कांस्टेबल नारायण लाल सहित अन्य जवानों ने आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अनुसंधान जारी
पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि क्या इस साजिश में कोई और भी सफेदपोश या अन्य व्यक्ति शामिल था। साथ ही वारदात में इस्तेमाल किए गए वाहन और अन्य सबूतों को लेकर गहन जांच की जा रही है।
