लापरवाही पर भारी पड़ी : भीलवाड़ा की अतिरिक्त परियोजना निदेशक को 'कारण बताओ' नोटिस जारी
भीलवाडा। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, श्रीमती अनुपमा जोरवाल (IAS) ने भीलवाड़ा की अतिरिक्त परियोजना निदेशक (समग्र शिक्षा), डॉ. कल्पना शर्मा के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें 'कारण बताओ' नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया है।
मामला क्या है?
नोटिस के अनुसार, पीएम श्री विद्यालयों के लिए 'किशोर-किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम' और 'सुरक्षित विद्यालय वातावरण निर्माण' गतिविधियों के संचालन हेतु भारी भरकम बजट आवंटित किया गया था। इस राशि के उपयोग के लिए परिषद द्वारा अक्टूबर 2025 में विभिन्न पत्रों (क्रमांक 18079913, 18412960, 18079926 और 18411744) के माध्यम से बार-बार दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।
शून्य खर्च और वित्तीय लापरवाही
आयुक्त द्वारा की गई समीक्षा में यह बात सामने आई कि बार-बार निर्देशित किए जाने के बावजूद, डॉ. कल्पना शर्मा द्वारा आवंटित राशि के विरुद्ध खर्च की प्रविष्टि 'शून्य' दिखाई गई है। यानी सरकारी फंड उपलब्ध होने के बावजूद विद्यार्थियों के हित में कोई खर्च नहीं किया गया।
विद्यार्थी हितों से 'कुठाराघात'
नोटिस में इस व्यवहार को घोर वित्तीय लापरवाही करार दिया गया है। आयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह न केवल प्रशासनिक विफलता है, बल्कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और उनके हितों के प्रति किया गया एक बड़ा 'कुठाराघात' है।
