सांगानेरी गेट स्थित वाल्मीकि समाज के सामुदायिक भवन का होगा जीर्णाेद्धार और विस्तार

सांगानेरी गेट स्थित वाल्मीकि समाज के सामुदायिक भवन का होगा जीर्णाेद्धार और विस्तार
X
महापौर ने दिए आदेश

भीलवाड़ा। सांगानेरी गेट पानी की टंकी के पास स्थित मेहतर वाल्मीकि समाज के सामुदायिक भवन की मरम्मत और विस्तार का कार्य अब जल्द शुरू होगा। समाज की लंबे समय से चली आ रही मांग पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने भवन के जीर्णाेद्धार और इसे बड़ा करने के निर्देश जारी किए हैं।

महंत प्रकाश चंद्र नकवाल ने बताया कि रविवार, 11 जनवरी 2026 को महापौर श्री राकेश पाठक, पूर्व पार्षद जगदीश खोईवाल और वर्तमान वार्ड नं. 50 के पार्षद उदयलाल तेली ने मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने सामुदायिक भवन के पीछे मुख्य रोड की तरफ बने पुराने खंडहर को तोड़कर उसे सामुदायिक भवन में सम्मिलित करने के आदेश दिए। इसके लिए ठेकेदार मदन लाल शर्मा को टेंडर प्रक्रिया के तहत जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

यह भवन सांगानेरी गेट और आस-पास की बस्तियों में निवास करने वाले वाल्मीकि समाज के परिवारों के मांगलिक और अमांगलिक कार्यों को सामाजिक रीति-रिवाजों से संपन्न करने के लिए नगर निगम द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। पुराना भवन जर्जर होने के कारण समाज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसे अब आधुनिक रूप देकर बड़ा बनाया जाएगा।

इस अवसर पर सांगानेरी गेट और आस-पास के निवासियों ने महापौर राकेश पाठक, पूर्व पार्षद जगदीश खोईवाल, पार्षद उदयलाल तेली और सफाई यूनियन के नगर अध्यक्ष श्री राजेश मल्होत्रा का साफ़ा बांधकर व पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन महंत प्रकाश चंद्र नकवाल ने किया। इस दौरान नगर निगम इंस्पेक्टर शिवकुमार घावरी, घीसूलाल घावरी, राजाराम घावरी, कालूलाल सिंगोलिया, सुरेश चन्नाल, अशोक घावरी, अरुण घावरी, पूर्ण घावरी, सुशील घावरी, नटवर कोटियाणा, आजाद, दीपक घारू, सुनील घावरी सहित बड़ी संख्या में बस्ती की महिलाएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Next Story