अलौह धातु बर्तन व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष पद पर राकेश नौलखा मनोनीत

X
By - naresh |12 Jan 2026 7:18 PM IST
भीलवाड़ा। अलौह धातु बर्तन व्यापार संघ के समस्त सदस्यों की बैठक सांगानेर सिंदरी बालाजी प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से राकेश नौलखा को पुनः जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
बैठक में संरक्षक पद पर बद्री राठी एवं रमेश राठी को मनोनीत किया गया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर शानू व्यास, सचिव शिव लाहोटी तथा कोषाध्यक्ष पद पर गोपाल लाहोटी को जिम्मेदारी सौंपी गई।
इसके अलावा रामेश्वर पुरोहित, इमरान भाई बोहरा, हैप्पी लाहोटी, विनय पितलिया, प्रकाश शांतिलाल पितलिया, पवन बोरदिया एवं संदीप बोरदिया को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।
बैठक में व्यापारिक हितों से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों पर विचार-विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। इस अवसर पर जिले भर से बड़ी संख्या में बर्तन व्यापारी उपस्थित रहे।
Next Story
