भीलवाड़ा क्लॉथ मर्चेट एसोसियेशन ने वरिष्ठजनों को किया सम्मानित

भीलवाड़ा क्लॉथ मर्चेट एसोसियेशन ने वरिष्ठजनों को किया सम्मानित
X

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भीलवाड़ा क्लॉथ मर्चेट एसोसियेशन बडा मंदिर की बैठक अध्यक्ष कपिल बाहेती की अध्यक्षता में हरणी महादेव स्थित सोनी की धर्मशाला में आयोजित हुई। सचिव मुकेश सोनी ने बताया कि बैठक में उपस्थित व्यापारी बंधुओं ने संस्थान व व्यापारी बंधुओं के हित में अपने अपने सुझाव, विचार व अपनी राय प्रकट की। साथ ही इस दौरान सभी वरिष्ठजनों का तिलक लगाकर, शॉल ओढाकर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष कपिल बाहेती ने कहा की बुजुर्ग हमारा गौरव हैं। उनके मान-सम्मान में ही हमारा मान-सम्मान है। उनका आशीर्वाद हमारे लिए बड़ी ताकत है। कोषाध्यक्ष विनोद नागोरी ने आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर छितरमल बाहेती, बालू डांगी, मुकेश काबरा, सुंदरलाल काबरा, प्रकाश चौधरी, बालकिशन खंडेलवाल, सत्यनारायण बाहेती, रामेश्वर लाल खटोड, घीसुलाल बाफना, महावीर मांडोत, महावीर नागोरी, अशोक पोखरना, रमेश बाहेती, गुड्डू खमेसरा, नवीन डाड, राजू चपलोत, सुरेश पोरवाल, गौरव सोमानी, अमित खंडेलवाल, ओम काबरा, अजीत नंदावत, मुकेश नागौरी, मोहित बाहेती, कपिल नंदावत, प्रेम खमेसरा, सुनिल चोधरी, संजय काबरा सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Next Story