कोर्ट से राहत, डॉ गोस्वामी की सीएमएचओ पद पर वापसी की संभावना

X
By - naresh |12 Jan 2026 8:58 PM IST
भीलवाड़ा। जिले के पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चैतेंद्र पुरी गोस्वामी को हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिल गई है। इस निर्णय के बाद संभावना है कि वह मंगलवार को भीलवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) के पद पर पुनः कार्यभार ग्रहण करेंगे।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, डॉ गोस्वामी को पहले अनियमितता के आरोपों के चलते एपीओ कर दिया गया था। हाईकोर्ट का यह आदेश उनके पक्ष में राहतपूर्ण माना जा रहा है। अब डॉ गोस्वामी जल्द ही अपने पद पर लौटकर स्वास्थ्य प्रशासनिक कार्यों में शामिल होंगे।
इस फैसले के बाद जिले में स्वास्थ्य प्रशासन के संचालन में सुचारुता आने की उम्मीद जताई जा रही है।
Next Story
