मण्ड के महादेव जी से गूंजेगा शंखनाद, भजन-कीर्तन के साथ निकलेगी प्रभात फेरी

भीलवाड़ा (पांसल) संघ शताब्दी वर्ष पर देशभर में जगह जगह हिन्दू सम्मेलन आयोजित हो रहे है इसी कड़ी में भीलवाडा महानगर के जयमल राठौड़ नगर के शारदा बस्ती के गांव पांसल, मालोला, नाथो का खेड़ा, लक्ष्मीपुरा, जोधडास क्षेत्र के 5 गांवों का हिन्दू सम्मेलन पांसल गाँव में 1 फरवरी रविवार को होगा। समाज की एकजुटता और सामाजिक समरसता को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले 'विराट हिन्दू सम्मेलन' की शुरुआत होने जा रही है। आयोजन समिति के अनुसार, इस महा-सम्मेलन का शुभारंभ मण्ड के महादेव जी से निकलने वाली एक विशाल प्रभात फेरी के साथ किया जाएगा।
प्रचार-प्रसार प्रमुख विकास सेन,पांसल ने बताया कि सोमवार को चारभुजा मंदिर,पांसल में बैठक आयोजित की गई। इसमें समाज में धर्म के प्रति अलख जगाने के उद्देश्य से प्रभात फेरी का निर्णय लिया गया। यह प्रभात फेरी मण्ड के महादेव जी से प्रारंभ होकर लगभग 1 से 1.5 किलोमीटर के दायरे में भ्रमण करेगी। इस दौरान समूचा मार्ग भजन-कीर्तन और भक्तिमय जयघोष से गुंजायमान रहेगा। इसका समापन घडोई के बालाजी के यहाँ होगा और वही धर्मसभा होने के बाद भक्तगण समरसता प्रसाद ग्रहण करेंगे।
आयोजन का मुख्य लक्ष्य सर्व हिन्दू समाज के प्रत्येक वर्ग को सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करना और उनमें उत्साह भरना है। आयोजन का नेतृत्व भेरूलाल सेन, हरीश सुवालका, नवीन सेन, दुर्गेश सिंह द्वारा किया जाएगा। आयोजन समिति अध्यक्ष- रघुनन्दन जी शर्मा ने बताया कि इस जन-जागरण यात्रा के माध्यम से पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बनाया जाएगा ताकि ये हिन्दू सम्मेलन एक महोत्सव की तरह संपन्न हो सके।
बैठक में बालाजी महाराज को संयोजक, संरक्षक महंत सन्तदास महाराज, हाथीभाठा आश्रम वह कोषाध्यक्ष भेरू गाडरी को बनाया गया बैठक में रणजीत सिंह, छोटूलाल जाट, मिट्ठूलाल सेन, मदन धरावनिया, भोलाराम माली, रामपाल जाट, विकास शर्मा, कैलाश सांखला, बालूलाल सुथार, छोटूलाल माली, हरिओम माली, धीरज सुवालका, अनिल जाट, रतन नाथ, संजय गिरी, हिम्मत माली, किशन जाट, कुणाल लोहार, राजू माली सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर आयोजन को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया।
