प्रतिभाओं सहित मिसेज चौहान का नागरिक अभिनंदन

भीलवाड़ा। प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति तथा जवाहर फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के 47वें जन्मदिवस के अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन सहित विभिन्न संस्थाओं द्वारा भीलवाड़ा के नगर निगम टाउन हॉल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि जिला यूनेस्को एसोसिएशन व जवाहर फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत किए जा रहे कार्य सराहनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने की।
कार्यक्रम में इंटरनेशनल गजल सिंगर डॉ. दिपेश विश्नावत ने एक से बढ़कर एक गजल पेश कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया वही रमा कत्थक संस्थान व ग्रीनवैली स्कूल तथा डॉल्फिंस के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया जिसमें राजस्थानी, घूमर, देश भक्ति, कथक व शास्त्रीय संगीत शामिल थे। समारोह में स्वरा जैन (स्केटिंग), दिव्यांशी बेनीवाल (कराटे व स्विंग में नेशनल चैंपियन) और विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं सहित मिसेज जया चौहान (फैशन आईकॉन) का भी विभिन्न संस्थाओं द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया।
