अमरतिया स्कूल के विद्यार्थी पीथास नही जाना चाहते पढ़ना

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरतिया जो कि बड़ला ग्राम पंचायत से नवसर्जित ग्राम पंचायत सोपुरा में है, शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जर्जर भवन होने पर नजदीक विद्यालय पीथास में अध्ययन हेतु आदेशित किया गया परंतु बच्चो एवम अभिभावकों को तीन किमी से अधिक दूर, बजरी दोहन भारी भरकम वाहन, जंगलात रास्ता होने से रास नहीं आ रहा, विद्यालय से बच्चो की पढ़ाई बाधित हो रही है, एसडीएमसी अध्यक्ष भैरू माली व रामसिंह ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरतिया में आठवीं तक 94 बच्चे अध्ययनरत है, विद्यालय भवन जर्जर होने से राज्य सरकार, शिक्षा विभाग द्वारा नकारा घोषित किया गया, जिस पर हाल ही शिक्षा विभाग के आदेशानुसार नजदीक विद्यालय में पढ़ाई हेतु पीथास विद्यालय आदेशित किया, परन्तु विद्यालय तीन किमी से अधिक दूरी, जंगलात रास्ता, अवैध बजरी दोहन हेतु सरपट दौड़ते भारी भरकम वाहन से बच्चो को दुर्घटना का अंदेशा के चलते या तो बच्चे पढ़ने नही जा रहे, अभिभावक भी भेजना नही चाहने से बच्चो की पढ़ाई बाधित हो रही है ।
इस पर ग्रामीणों ने सार्वजनिक स्थल तेजाजी मंदिर प्रांगण में टीन शेड लगाकर व्यवस्था कर अशोक पारीक एसीबीओ कोटड़ी से मिले लेकिन उन्होंने रिपोर्ट ही भेज देने का हवाला देकर ग्रामीणों को टरका दिया जिससे ग्रामीणों मैं आक्रोश है । कोटड़ी ब्लॉक उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह का कहना हे कि ग्रामीणों ने बच्चो को दूर का विद्यालय रास नहीं आने पर तेजाजी मंदिर प्रांगण पर नवनर्मित विद्यालय भवन तक पढ़ाई हेतु वैकल्पिक व्यवस्था कर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद आदेश नही होने से बच्चो की पढ़ाई बाधित हो रही है ।।
