​भीलवाड़ा हलचल की खबर का बड़ा असर:: शिवरती में अवैध खनन पर लगा ब्रेक, अब रात में भी कड़ा पहरा

X


​बागोर (कैलाश शर्मा) | क्षेत्र के शिवरती ग्राम के निकट लंबे समय से चल रहे अवैध खनन के खिलाफ 'भीलवाड़ा हलचल' की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। समाचार प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए प्रशासनिक और खनिज विभाग ने अब खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए दिन के साथ-साथ रात्रि में भी पहरा शुरू कर दिया है।

​200 स्थानों पर चल रहा था अवैध खेल

​गौरतलब है कि पिछले दिनों 'भीलवाड़ा हलचल' ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर खुलासा किया था कि शिवरती क्षेत्र में करीब 200 स्थानों पर अवैध खनन बेखौफ जारी है। इस खुलासे के बाद जिम्मेदार विभागों की नींद टूटी और आनन-फानन में कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की गई।

​कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप, एलएनटी मशीन जब्त

​विभाग द्वारा की गई प्रारंभिक कार्रवाई के दौरान मौके से एक एलएनटी (LNT) मशीन लावारिस हालत में जब्त की गई है। अधिकारियों की सक्रियता देख अवैध खनन में लिप्त लोग मशीनें छोड़कर भाग खड़े हुए।

​अब रात में भी निगरानी

​अवैध खनन को पूरी तरह बंद करने और माफियाओं की आवाजाही पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने अब रणनीति बदल दी है। अब प्रभावित क्षेत्रों में रात के समय भी गश्त और पहरा दिया जा रहा है, ताकि अंधेरे का फायदा उठाकर कोई दोबारा खनन की हिम्मत न कर सके। विभाग की इस सख्ती से क्षेत्र के खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story