सांवरिया सेठ के दरबार में सजी पतंगें, द्वारकाधीश रूप में हुआ मनमोहक श्रृंगार

भीलवाड़ा। नौगांवा स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर में बुधवार को मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी पतंगों से सजाया गया, जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहा।
ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि पर्व के उपलक्ष में भगवान सांवरिया सेठ का विशेष द्वारकाधीश रूप में श्रृंगार किया गया। मंदिर के शिखर से लेकर गर्भगृह तक को पंडित दीपक आनंद पाराशर द्वारा कलात्मक पतंगों से सजाया गया। ठाकुर जी की प्रतिमा के सम्मुख भी पतंगों की झांकी सजाई गई। दर्शनों के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा, जिन्हें दर्शन के पश्चात तिल-गुड़ और गजक का प्रसाद वितरित किया गया। दोपहर में महिला मंडल द्वारा प्रस्तुत 'सांवरिया गिरधारी' और संक्रांति के भजनों पर श्रद्धालु भावविभोर होकर झूम उठे।
27 मार्च से 'भागवत समरसता महोत्सव' का आगाज
मंदिर में आगामी बड़े आयोजनों की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। अध्यक्ष सोडानी ने जानकारी दी कि आगामी 27 मार्च से जोधपुर के विख्यात गोवत्स श्री राधा कृष्ण महाराज के मुखारविंद से 'भागवत समरसता महोत्सव' शुरू होगा। महोत्सव को भव्य बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। आवास, भोजन, प्रचार-प्रसार और व्यवस्था समितियां कार्यक्रम की सफलता के लिए दिन-रात जुटी हुई हैं।
