भीम आर्मी की समीक्षा बैठक संपन्न, चुनावी तैयारियों और संगठन विस्तार पर जोर

कोटड़ी/मांडलगढ़। भीम आर्मी की समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसमें संगठन की मजबूती, सामाजिक जागरूकता और आगामी चुनावों की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सुरेश मेघवंशी ने कहा कि भीम आर्मी भाईचारा बनाओ यात्रा के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जोड़ने का काम किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले चुनावों में कमर कसकर मैदान में उतरना होगा और बाहुबल व पैसे के दम पर राजनीति करने वालों के सामने मजबूत फील्ड तैयार करनी पड़ेगी।
मेघवंशी ने कहा कि बहुजन महापुरुषों के आंदोलनों और उनकी विचारधाराओं को घर-घर तक पहुंचाना भीम आर्मी की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पंकज डीडवानिया ने कहा कि वोट की ताकत सबसे बड़ी ताकत है, जो बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने बहुजन समाज को दी है। अब समय आ गया है कि इस ताकत का सही और जागरूक उपयोग किया जाए।
जिला उपाध्यक्ष दुर्गा लाल बैरवा ने कहा कि भीम आर्मी हमेशा शोषित, पीड़ित और अत्याचार के खिलाफ खड़ी रही है और आगे भी अन्याय के विरुद्ध संघर्ष जारी रहेगा।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करने, युवाओं को जोड़ने और सामाजिक न्याय के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।
