हरणी महादेव रोड पर ब्रह्माकुमारीज़ के नव निर्मित सेवा केंद्र का उद्घाटन

हरणी महादेव रोड पर ब्रह्माकुमारीज़ के नव निर्मित सेवा केंद्र का उद्घाटन
X

भीलवाड़ा। शहर के आध्यात्मिक परिदृश्य में आज एक नया अध्याय जुड़ गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा हरणी महादेव रोड (ओड़ों का खेड़ा के सामने) नवनिर्मित भव्य सेवाकेंद्र का उद्घाटन समारोह बुधवार, मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का मुख्य उद्घाटन माननीय श्रीचंद कृपलानी (विधायक एवं पूर्व यूडीएच मंत्री) के कर-कमलों द्वारा किया गया। समारोह में भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित कैलाश कृपलानी और रमेश सबनानी जैसे कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

इस विशेष अवसर पर संस्था की क्षेत्रीय संचालिका बीके इंदिरा दीदी, बीके तारा दीदी और बीके अमोलक भाई की गरिमामयी उपस्थिति रही। उद्घाटन समारोह में न केवल स्थानीय निवासी, बल्कि देश-विदेश से आए लगभग 1000 भाई-बहनों ने शिरकत की। दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस कार्यक्रम में राजयोग, मेडिटेशन सत्र और प्रेरणादायक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

सेवाकेंद्र की संचालिका बीके तरुणा ने बताया कि ’’यह नया केंद्र समाज में आध्यात्मिक जागरूकता, मानसिक शांति और सकारात्मक जीवन मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित रहेगा। यहाँ आने वाले साधकों को राजयोग के माध्यम से तनावमुक्त जीवन जीने की कला सिखाई जाएगी।’’

कार्यक्रम को सुचारु बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा यातायात और सुरक्षा व्यवस्था में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। बड़ी संख्या में नागरिकों और साधकों की उपस्थिति पर हर्ष व्यक्त करते हुए संस्था की संचालिका ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Next Story