गरीब व मजदूर परिवारों के साथ मनाई मकर संक्राति

भीलवाड़ा। स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान द्वारा यूनेस्को क्लब के सदस्यों ने नए अंदाज में मकर संक्राति मनाई। यूनेस्को के सदस्यों ने ईरास स्थित देवछाया विहार कॉलोनी में दिन दिहाडी करने वाले 50 मजदूरों व बच्चों को गचक व तिल के लड्डू वितरित किए और विशेषकर महिला मजदूरों को गर्म वस्त्रों के साथ ही कम्बल देकर सभी को लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी।

Next Story