रिजु झुनझुनवाला के जन्मदिन पर टाउन हॉल में बिखरे सुर, विधायक कोठारी ने सराहे सामाजिक सरोकार!

भीलवाड़ा हलचल| जवाहर फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के 47वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शहर के नगर निगम टाउन हॉल में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिला यूनेस्को एसोसिएशन सहित विभिन्न संस्थाओं के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम ने शहरवासियों का दिल जीत लिया।
कलाकारों को मंच देना सराहनीय: विधायक कोठारी
समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अशोक कोठारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। अपने संबोधन में कोठारी ने कहा कि "जिला यूनेस्को एसोसिएशन और जवाहर फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत किए जा रहे कार्य वाकई काबिले तारीफ हैं। कलाकारों को ऐसा मंच प्रदान करना सराहनीय है, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।"
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने की, जिन्होंने झुनझुनवाला के दीर्घायु होने की कामना करते हुए संस्था के सेवा कार्यों की सराहना की।
शाम-ए-गजल: डॉ. दिपेश विश्नावत ने बांधा समां
झुनझुनवाला के जन्मदिन को खास बनाने के लिए इंटरनेशनल गजल सिंगर डॉ. दिपेश विश्नावत द्वारा 'शाम-ए-गजल' का आयोजन किया गया। डॉ. विश्नावत ने एक से बढ़कर एक मखमली गजलें पेश कर टाउन हॉल में मौजूद श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक गजल का दौर चलता रहा।
जया चौहान का हुआ नागरिक अभिनंदन
इस अवसर पर जया चौहान के नागरिक अभिनंदन समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें शहर की विभिन्न दर्जन भर संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक, समाजवेदी और कला प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
[शहर की सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों पर भीलवाड़ा हलचल की विशेष रिपोर्ट]
