कृभको द्वारा सहकार गोष्ठी का आयोजन

पुर BHN देश की अग्रणीय उर्वरक संस्था कृषक भारती कॉपरेटिव लिमिटेड (कृभको) द्वारा बारानी कृषिअनुसंधान केंद्र आरजिया में सहकार गोष्टी कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया कार्यक्रम के अतिथिगण श्विनोद जैन (सयुक्त निदेशक, कृषि विस्तार) शंकर सिंह जी राठौड़ (उप निदेशक, कृषि विभाग)श्लालारामबारेठ(BKSB,अधिशासी अधिकारी) रामलाल शर्मा (वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, कृभको कोटा)

एल.के.छाता(सीनियरसाइंटिस्ट ,बारानी कृषि अनुसंधान केंद्र)अजीज अंसारी (ऋण पर्वेक्षक,BKSB) मौजूद थे।कार्यक्रम में 36 समिती व्यस्थापको/ सहयक व्यस्थापको ने भाग लिया।

कर्णपालसिंह( क्षेत्रीयअधिकारी ,कृभको भीलवाड़ा) द्वारा पूरे कार्यक्रम का संचालन करते हुऐ कृभको की कार्यप्रणाली वसहकारिता के क्षेत्र में कृभको की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी । विनोद जैन ने सहकारिता को कृषि की अहम कड़ी बताते हुए कहा कि बिना सहकारिता के कृषि विभाग का कोई भी कार्य संभव नही है साथी ही उपस्थित व्यस्थापको से अनुरोध किया कि रसायनिक खेती को छोड़ जैविक खेती की ओर बढ़े साथ ही साथ इसके लिए ज्यादा से ज्यादा किसानो को जागरूक करे।शंकर सिंह जानकारी दी कि कैसे वर्तमान में किसान कृषि की आधुनिक तकनीको का उपयोग करते हुए कृषि को ओर सुदृढ़ बनाये। ताकि किसान कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सके।साथ ही प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति से जागरुक रहते हुए समय पर खाद/बीज लाइसेंस रिन्यू करवाने व स्टॉक रजिस्टर अपडेट रखने का आग्रह किया ।छाता द्वारा बताया की कैसे समय समय पर बारानी कृषि अनुसंधान केंद्र पर किसानों को औषधीय पौधों की खेती, बायोगैस उत्पादन और अन्य कृषि तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया जाता है, तथा यह स्थानीय कृषि विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैलालाराम द्वारा सहकारी विभाग के माध्यम से किसानों को लाभार्थ करने वाली नई नई स्कीम्स के बारे विस्तार से जानकारी दी रामजीलाल शर्मा ने बताया कि सहकारिता का दैनिक जीवन मे क्या महत्व है ।कैसे आप सहकारिता की ताक़त के माध्यम से अपने छोटे से व्यवसाय को बड़ी ऊँचाई तक ले जाकर आत्मनिर्भर हो सकते हो ।साथ ही साथ कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अधिकारीगण/ व्यस्थापको को धन्यवाद ज्ञापीत किया।

Next Story