सीए चैंपियंस लीग 2026 में रोमांच चरम पर: तीसरे दिन उलटफेर, जबरदस्त मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल लाइनअप तय

भीलवाड़ा। द ऑरियम द्वारा प्रस्तुत सीए चैंपियंस लीग 2026 अब अपने निर्णायक और सबसे रोमांचक दौर में पहुंच चुकी है। टूर्नामेंट के तीसरे दिन मैदान पर ऐसा रोमांच देखने को मिला कि हर मुकाबला आखिरी गेंद तक सांसें थामे रखने वाला साबित हुआ। जीत-हार के इस महासंग्राम ने सेमीफाइनल की तस्वीर पूरी तरह साफ कर दी है। सीए ब्रदरहुड, एल्फिन एग्रो, प्रोस्टॉक और नरेडी इन्वेस्टमेंट्स ने दमदार खेल दिखाते हुए अंतिम चार में जगह पक्की कर ली है।
पहले मुकाबले में बड़ा उलटफेर
तीसरे दिन के दूसरे मुकाबले में सीए ब्रदरहुड और एसपीएल चैंपियंस आमने-सामने थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीए ब्रदरहुड की टीम दबाव में आ गई और महज 87 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपीएल चैंपियंस की टीम ने आक्रामक और संतुलित बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्रखर नुवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
नरेडी इन्वेस्टमेंट्स का दमदार प्रदर्शन
इसके बाद नरेडी इन्वेस्टमेंट्स और संगम प्लाईवुड के बीच मुकाबला कांटे का रहा। नरेडी इन्वेस्टमेंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी संगम प्लाईवुड की टीम संघर्ष करती नजर आई और 92 रन पर सिमट गई। नरेडी इन्वेस्टमेंट्स ने यह मुकाबला 18 रनों से अपने नाम कर सेमीफाइनल का टिकट कटवा लिया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए राहुल पोरवाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
एल्फिन एग्रो ने दिखाई क्लास
दिन के अंतिम मुकाबले में चित्रक सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए। जवाब में एल्फिन एग्रो की टीम ने संयम और आत्मविश्वास का शानदार परिचय देते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही एल्फिन एग्रो ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मुकाबले के हीरो वैभव कोठारी रहे, जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सेमीफाइनल की जंग के लिए मंच तैयार
मुख्य समन्वयक नरेश जागेटीया और दिनेश आगाल ने बताया कि टूर्नामेंट अब निर्णायक मोड़ पर है और आगामी सेमीफाइनल मुकाबले और भी ज्यादा रोमांचक होने वाले हैं। आयोजन को सफल बनाने में सीए नवीन वागरेचा, सीए शुभम सिंहवी, मोहित लड्ढा, आर के भंडारी, नवीन कोगटा और नवनीत तोतला का विशेष योगदान रहा।
अब सबकी निगाहें सेमीफाइनल पर टिकी हैं, जहां सीए चैंपियंस लीग 2026 में क्रिकेट का असली महासंग्राम देखने को मिलेगा।
