तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, बजरी माफिया के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, बजरी माफिया के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश
X


सवाईपुर (सांवर वैष्णव): सवाईपुर क्षेत्र के भाकलिया गांव के पास रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अड़सीपुरा-जित्या माफी रोड पर एक तेज रफ्तार बजरी भर ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 22 वर्षीय युवक दिनेश कुमार पुत्र जमनालाल बैरवा की मौत हो गई।

खेत से घर लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, भाकलिया निवासी दिनेश कुमार रविवार दोपहर अपने खेत पर फसल की पिलाई (सिंचाई) करने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान भाकलिया गांव के पास सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दिनेश बाइक समेत काफी दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

उपचार के दौरान तोड़ा दम

हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत घायल दिनेश को भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे उदयपुर रेफर कर दिया। लेकिन दुर्भाग्यवश, उदयपुर ले जाते समय रास्ते में ही दिनेश ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

अवैध बजरी परिवहन का आरोप

घटना के बाद ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का स्पष्ट आरोप है कि ट्रैक्टर बजरी से भरा हुआ था। उन्होंने बताया कि गांव की गलियों और मुख्य सड़कों से दिन-रात अवैध और लीज की बजरी से भरे ट्रैक्टर सरपट दौड़ते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद पुलिस और प्रशासन इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

सूचना मिलने पर बड़लियास थाना एएसआई गोपाल लाल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। एएसआई ने बताया कि पुलिस ट्रैक्टर की तलाश कर रही है और इस बात की भी जांच की जा रही है कि ट्रैक्टर बजरी से भरा था या नहीं।

Next Story