विश्वकर्मा जयंती की तैयारियों को लेकर जांगिड़ समाज की बैठक आयोजित, टीमों का किया गया गठन

सिंगोली (शिव लाल जांगिड़): सिंगोली स्थित चारभुजा मंदिर सराय में रविवार अमावस्या के अवसर पर विश्वकर्मा जांगिड़ समाज की एक भव्य बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी 31 जनवरी को मनाई जाने वाली विश्वकर्मा जयंती की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
जयंती को भव्य बनाने पर जोर
जांगिड़ समाज सेवा समिति त्रिवेणी धाम एवं श्री विश्वकर्मा जांगिड़ विकास कमेटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल जांगिड़ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष विश्वकर्मा जयंती को अत्यंत भव्य रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए अध्यक्ष भंवर जांगिड़ के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जिन्हें आयोजन से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक के दौरान समाज के संगठन को मजबूत करने और उत्सव को सफल बनाने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मोडूराम जांगिड़, सोहनलाल, सचिव मदन लाल जांगिड़, संगठन मंत्री गोपाल लाल जांगिड़, महामंत्री देवकरण जांगिड़ और कोषाध्यक्ष लादू लाल जांगिड़ सहित समाज के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ग्रामीण इलाकों की हर बड़ी घटना और सामाजिक गतिविधियों से जुड़ी ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर - भीलवाड़ा हलचल।
