कुएं से मोटर चोरी का आरोपित युवक गिरफ्तार, बाल अपचारी निरुद्ध

X
By - bhilwara halchal |19 Jan 2026 1:03 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की रायपुर थाना पुलिस ने कुएं से मोटर चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर साथी बाल अपचारी को निरुद्ध किया है।
दीवान भवानी सिंह ने बताया कि सुरास निवासी श्रवण सालवी ने सुरास स्थित कुएं से मोटर चोरी का मामला दर्ज करवाया था। वारदात 24 दिसंबर 2024 को हुई थी। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में बोराणाखेड़ा निवासी राजू पुत्र नारायण नायक को गिरफ्तार कर उसके साथी बाल अपचारी को निरुद्ध किया है।
Next Story
