भीलवाड़ा जिला जेल का औचक निरीक्षण, उपभोक्ता अधिकार समिति की केंद्रीय टीम ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

भीलवाड़ा,BHN उपभोक्ता कल्याण एवं हितों के लिए कार्यरत 'उपभोक्ता अधिकार समिति' की केंद्रीय टीम ने सोमवार को भीलवाड़ा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने बंदियों के मानवाधिकार, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का विस्तृत मूल्यांकन किया।

समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सुनील राठी और केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष व पूर्व सभापति मधु जाजू ने बताया कि यह निरीक्षण समिति के निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत किया गया। टीम ने जेलर हीरालाल से मुलाकात कर जेल परिसर के रखरखाव, कैदियों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं और सफाई की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।

जेलर हीरालाल ने सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु जेल परिसर में कुछ हिस्सों में हैलोजन लाइट लगाने का प्रस्ताव समिति के समक्ष रखा। समिति के पदाधिकारियों ने इस पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।

निरीक्षण के दौरान मानवाधिकार और सामाजिक सरोकारों से जुड़े समिति के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें अशोक सोडाणी, अशोक सोमानी, अंकित सोमानी शामिल थे।

Next Story