बनास नदी में अवैध बजरी खनन पर पुलिस की कार्रवाई, डंपर व जेसीबी जब्त, चालक फरार

X
By - bhilwara halchal |19 Jan 2026 4:51 PM IST
भीलवाड़ा। बडलियास थाना पुलिस ने थलां और श्रीपुरा गांव के पास बनास नदी में चल रहे अवैध बजरी खनन पर दबिश देकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस का कहना है कि सूचना पर पुलिस ने अलग अलग रास्तों से इलाके की घेराबंदी की और मौके पर पहुंचते ही अवैध खनन करते हुए दो डम्पर, दो टीपर डम्पर और एक जेसीबी मशीन को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस की सख्ती देख मौके पर अफरा तफरी मच गई, जबकि खनन में लिप्त लोग वाहन छोडक़र फरार हो गए।
पुलिस ने सभी वाहनों और मशीनों को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया और खनिज विभाग को तत्काल सूचना दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध बजरी खनन के खिलाफ आगे भी लगातार अभियान चलाया जाएगा और माफियाओं पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
Next Story
