नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति में डूबा भीलवाड़ा, भजनों की रसधारा में उमड़े हजारों श्रद्धालु

भीलवाड़ा । नाकोड़ा पार्श्वनाथ भगवान एवं नाकोड़ा भैरव देव की चल प्रतिमा के भीलवाड़ा आगमन के उपलक्ष्य में रविवार रात बापूनगर क्षेत्र में भव्य महाभक्ति का आयोजन किया गया। भजनों की अविरल रसधारा और जयकारों के बीच पूरा क्षेत्र श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगा नजर आया।
श्री संभवनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर के बाहर आयोजित इस महाभक्ति में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण पांडाल पूरी तरह भर गया और जहां जगह मिली वहीं बैठकर भक्त भक्ति में लीन हो गए। कार्यक्रम में भीलवाड़ा शहर के प्रमुख भजन गायक पहली बार एक साथ एक मंच पर नजर आए और तीन घंटे से अधिक समय तक प्रभु भक्ति की प्रस्तुति दी।
भजनों की शुरुआत गणेश सुराना द्वारा की गई, जबकि निशा हिंगड़, नाहर सिस्टर्स चुनौती एवं आकांक्षा नाहर और मनीष सोनी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कई भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए और पूरे वातावरण में भक्ति की ऊर्जा महसूस की गई।
कार्यक्रम के दौरान भक्ति के साथ राष्ट्रभक्ति का संदेश भी दिया गया। मोबाइल टॉर्च की रोशनी में पूरा पांडाल जगमगा उठा, जिसने दृश्य को और भी भावनात्मक बना दिया। महाभक्ति की शुरुआत पारस एकतीसा, जोत प्रज्वलन और भैरव चालीसा के पाठ से हुई।
इस आयोजन में भीलवाड़ा सहित निम्बाहेड़ा, नीमच, बड़ीसादड़ी और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। आयोजन को सफल बनाने में अनेक समाजसेवियों और कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। समापन पर आयोजन समिति की ओर से कलाकारों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया गया।
