विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित

बनेड़ा (हेमराज तेली)। कस्बे में आगामी 1 फरवरी को आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन को भव्य और सफल बनाने के उद्देश्य से खारिया कुंड स्थित जैन उपासरे में सर्वसमाज के प्रबुद्धजनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जहां सम्मेलन की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से आयोजन समिति का गठन किया गया तथा विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं। गिरीश पाटोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि संरक्षक के रूप में बनेड़ा राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया तथा अध्यक्ष के रूप में सुरेश माली को दायित्व सौंपा गया है। सम्मेलन को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए अलग-अलग कार्यसमितियों का गठन किया गया है।

इन समितियों में धन संग्रह एवं प्रबंधन, प्रचार प्रसार एवं जनसंपर्क, स्वागत व्यवस्था, सजावट एवं शोभायात्रा, भोजन निर्माण एवं प्रसाद वितरण, सुरक्षा एवं पार्किंग प्रबंधन जैसी प्रमुख जिम्मेदारियां शामिल हैं। इसके साथ ही घर-घर संपर्क अभियान को भी तेज करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में यह तय किया गया कि सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कस्बे के प्रत्येक मोहल्ले में कार्यकर्ताओं की टोलियां सक्रिय रहेंगी। पिछले कई दिनों से कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण दे रहे हैं और अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।

बैठक के समापन पर सभी प्रबुद्धजनों ने एकजुट होकर विराट हिंदू सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Next Story