नर्सेज बेहाल: आईएफएमएस सिस्टम की तकनीकी खामियों से सैलरी और फिक्सेशन में विलंब

भीलवाड़ा, । महात्मा गांधी अस्पताल और आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज की नर्सेज कर्मचारी आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने बताया कि नए ऑनलाइन सिस्टम आईएफएमएस 3.0 की तकनीकी खामियों के कारण सैकड़ों नर्सेज को कई महीनों से समय पर सैलरी नहीं मिल रही है और फिक्सेशन भी लंबित है।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नारायण लाल माली ने चिकित्सा अधीक्षक को पत्र सौंपते हुए बताया कि 2016 में परमानेंट हुए कर्मचारियों का 9 साल का फिक्सेशन अभी तक पूरा नहीं हुआ। बजट उपलब्ध होने के बावजूद सैलरी हर महीने 10-15 तारीख के बाद ही आती है, जिससे घर खर्च और ईएमआई प्रभावित हो रही हैं।
सिस्टम की खराबी का असर केवल सैलरी तक सीमित नहीं है। पोर्टल से सैलरी स्लिप और जीए-55 फॉर्म डाउनलोड न होने के कारण न तो बैंक से लोन लिया जा सकता है और न ही इनकम टैक्स जमा किया जा सकता है। प्रशासनिक आदेशों में तालमेल की कमी और पीएमओ ऑफिस तथा नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय के बीच विरोधाभास से कर्मचारी असमंजस में हैं।
नर्सेज एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि समस्याओं का समाधान और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय न होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मुद्दे की जानकारी जिला कलेक्टर और मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल को भी दी गई है।
