नववर्ष स्नेहमिलन एवं सम्मान समारोह में माली सैनी समाज के प्रबुद्धजन और आरएएस चयनितों का हुआ सम्मान

भीलवाड़ा, । राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा द्वारा जयपुर के हीरा वैली रिसोर्ट में नववर्ष स्नेहमिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गहलोत ने की।
समाज सेवा एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए फैशन आईकॉन मिसेज जया चौहान का विशेष सम्मान किया गया। वर्ष 2025 में माली समाज से चयनित 11 आरएएस अधिकारियों, समाज के प्रबुद्धजन, पत्रकारों और हाल ही में निर्वाचित महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्था के अध्यक्ष अनुभव चंदेल को माला, साफा, स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जयपुर शहर महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती काजल सैनी ने जिला कार्यकारी महिला पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। चाकसू में 23 फरवरी को होने वाले 51 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन का पोस्टर विमोचन भी किया गया। समारोह में जयपुर इकाई के तहसील अध्यक्षों और भामाशाहों का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर महासभा के संरक्षक विशनाराम देवड़ा, प्रदेश महामंत्री भवानीशंकर माली, महिला प्रदेश अध्यक्ष गीता सोलंकी, कार्यकारी अध्यक्ष शीला सैनी, महामंत्री संतोष सैनी, कार्यक्रम संयोजक घीसाराम सैनी सहित सैकड़ों पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।
