वाहन चोरी का आरोपित गिरफ्तार, मंदिर दर्शन के दौरान चोरी हुई बाइक बरामद

भीलवाड़ा BHN. शहर के गांधीनगर थाना पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर चोरी की गई बाइक बरामद कर ली है।
मामले के अनुसार, 14 जनवरी को गुढ़ा, मांडल निवासी जितेन्द्र सिंह चौहान पुत्र सत्यनारायण सिंह चौहान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 2 जनवरी 2026 को वह अपने परिवार के साथ बाइक से संतोषी माता मंदिर दर्शन करने गया था। दर्शन के बाद जब वह बाहर लौटा तो मंदिर के बाहर खड़ी उसकी बाइक गायब थी। आसपास काफी तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर रूट चार्ट तैयार किया गया और संदिग्धों की पहचान की गई।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने गायत्रीनगर चपरासी कॉलोनी निवासी दीपक सिंह 22 पुत्र दिलीप सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने इससे पहले और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।
