सडक़ हादसे में घायल युवक ने कोटा में तोड़ा दम

भीलवाड़ा बीएचएन। हनुमान नगर थाना इलाके में गत दिनों घटित सडक़ हादसे में घायल युवक ने मंगलवार बड़े तडक़े कोटा के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।
दीवान रामराय ने बताया कि अमरवासी निवासी जसवंत 25 पुत्र रामलाल बैरवा व राहुल पुत्र दुर्गालाल बैरवा पिछले दिनों अपने गांव से देवली जा रहे थे। बाइक राहुल चला रहा था, जबकि जसवंत पीछे बैठा था। दोनों मोरलां तिराहा ग्रीड के नजदीक पहुंचे थे कि वहां रोड क्रॉस कर रहे मध्यप्रदेश निवासी गंधर्व को बाइक ने चपेट में ले लिया। इसके बाद बाइक सवार दोनों युवक भी नीचे गिर पड़े। हादसे में जसवंत को सिर में चोट आई। राहुल व गंधर्व भी घायल हो गये। तीनों को देवली अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से जसवंत को कोटा रैफर कर दिया गया। उपचार के दौरान मंगलवार बड़े तडक़े जसवंत ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
