भीलवाड़ा में भक्ति का महासंगम, नौगांवा सांवरिया सेठ मंदिर में पहली बार होगा भागवत समरसता महोत्सव

भीलवाड़ा । श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट की ओर से नौगांवा स्थित सांवरिया सेठ मंदिर में पहली बार भव्य भागवत समरसता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन को लेकर जिलेभर में उत्साह का माहौल है। महोत्सव के दौरान जोधपुर के विख्यात गोवत्स श्री राधा कृष्ण महाराज का सानिध्य भक्तों को प्राप्त होगा।

नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर माधव गौशाला परिसर में महोत्सव के पोस्टर और फ्लेक्स का विधिवत विमोचन किया गया। इसके साथ ही जिले के गांव गांव और ढाणियों में प्रचार प्रसार का कार्य तेज कर दिया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी महोत्सव की जानकारी व्यापक स्तर पर पहुंचाई जा रही है। आयोजन समिति ने व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए कार्यकर्ताओं के लिए विशेष ड्रेस कोड भी तय किया है।

महोत्सव के अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों पहुंना, कारोई, पुर, कोचरिया सहित शहर के बापू नगर और नीलकंठ महादेव मंदिर से विशाल प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में रंग जाएगा।

कार्यक्रमों की श्रृंखला में 28 मार्च को कोठारी पैलेस पुर में सुंदरकांड पाठ आयोजित होगा। 31 मार्च को शास्त्री नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में भजन संध्या के साथ विद्यार्थियों से विशेष संवाद कार्यक्रम रखा गया है। वहीं नौगांवा में महिलाओं द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। भक्तों की सुविधा के लिए शहर के प्रमुख स्थानों से विशेष बसों की व्यवस्था भी की जा रही है।

आयोजन स्थल पर व्यापक तैयारियां चल रही हैं। मंदिर प्रांगण का समतलीकरण, शिव मंदिर का निर्माण, सोलर प्लांट की स्थापना और विशाल डोम का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। भोजन व्यवस्था को लेकर भी समिति द्वारा विस्तृत चर्चा कर अंतिम रूप दिया जा रहा है।

इस आयोजन की जिम्मेदारी संयोजक मनीष बहेड़िया तथा सहसंयोजक सोहनलाल गहलोत, गिरिराज काबरा और मदनलाल धाकड़ को सौंपी गई है। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मधुसूदन बहेड़िया, जगदीश कोगटा, मुकेश सोनी, श्रवण सेन, गोपाल जागेटिया, राकेश दरगड, पंडित दीपक पाराशर, अजीत सिंह, सूरज सिंह और सुनील नवाल सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Next Story