साध्वीजी का मंगल प्रवेश, प्रवचन कार्यक्रम की घोषणा

साध्वीजी का मंगल प्रवेश, प्रवचन कार्यक्रम की घोषणा
X

भीलवाड़ा। पुराना आजाद नगर में आज धार्मिक वातावरण उस समय और भक्तिमय हो गया जब प्रवचन प्रभाविका साध्वी श्री एषणा जी म सा एवं अध्ययनशीला साध्वी श्री आर्या जी म सा का मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, पुराना आजाद नगर में दोनों साध्वीजी विराजमान हुईं, जिससे क्षेत्र में श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखा गया।

श्री पुराना आजाद नगर संघ के सहमंत्री नवीन नाहर ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार 28 जनवरी 2026 को प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक प्रवचन आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा दोपहर में 3.15 बजे से 4 बजे तक धर्म चर्चा का आयोजन भी किया जाएगा।

संघ की ओर से सभी श्रावक श्राविकाओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रवचन, जिनवाणी श्रवण तथा दर्शन वंदन का लाभ लेने की अपील की गई है। आयोजकों का कहना है कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम समाज में सद्भाव, शांति और आत्मिक उन्नति का संदेश देते हैं।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [email protected]

व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा

Next Story