अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन युवा शाखा ने यातायात सुरक्षा प्रदर्शनी देखी, सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

भीलवाड़ा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत शहर में आयोजित यातायात सुरक्षा प्रदर्शनी का अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन एवं उसकी युवा शाखा, जिला भीलवाड़ा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अवलोकन किया। यह प्रदर्शनी जिला परिवहन एवं सुरक्षा विभाग तथा राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसमें सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों, संकेतों और सावधानियों की जानकारी आमजन को दी गई।

युवा जिलाध्यक्ष अंकित सोमानी ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी समाज में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी को जिम्मेदार व्यवहार अपनाना होगा।

आईवीएफ के मीडिया प्रभारी मनीष बम ने बताया कि यातायात हेड कांस्टेबल लहरूलाल दीवान ने उपस्थित लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, गति नियंत्रण तथा यातायात नियमों के पालन के महत्व की जानकारी दी।

कार्यक्रम के समापन पर संभागीय युवा अध्यक्ष देवेंद्र डाणी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए समाज से आग्रह किया कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

इस दौरान महिला प्रदेश संगठन महामंत्री आरती कोगटा, जिला महामंत्री ललित अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, हर्ष राठी, सचिन काबरा, राहुल सोमानी, त्रिदेव मूंदड़ा, मितेश सोडाणी, आशीष शाह जैन, अखिल झवर सहित अनेक सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [email protected]

व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा

Next Story