विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं की सुनवाई एवं निवारण के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित

भीलवाडा । भीलवाड़ा जिले के विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं की सुनवाई एवं निवारण के लिए एक जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन सांसद दामोदर अग्रवाल के नेतृत्व में मंगलवार को किया गया।

जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली आपूर्ति में व्यवधान, गलत बिलिंग, मीटर संबंधी समस्याएँ, नए विद्युत कनेक्शन, ट्रांसफार्मर खराब होने, वोल्टेज की समस्या तथा अन्य विद्युत संबंधी शिकायतें प्रस्तुत की गईं। माननीय सांसद महोदय ने सभी शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं नियमानुसार समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

सांसद अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए तथा भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आवश्यक तकनीकी एवं प्रशासनिक कदम उठाए जाएँ। उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को समयबद्ध, निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

कार्यक्रम में उपस्थित उपभोक्ताओं ने जनसुनवाई के आयोजन पर संतोष व्यक्त करते हुए आशा जताई कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। यह जनसुनवाई कार्यक्रम उपभोक्ताओं और विद्युत विभाग के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के अंतर्गत रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित करने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को प्रोत्साहन स्वरूप इंडक्शन कूकर वितरित किए गए ।

इस अवसर पर सांसद अग्रवाल ने योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रूफटॉप सोलर से न केवल विद्युत बिलों में कमी आती है, बल्कि स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने अधिक से अधिक उपभोक्ताओं से योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों, अनुदान प्रक्रिया एवं आवेदन संबंधी जानकारी भी उपभोक्ताओं को प्रदान की गई।

जनसुनवाई कार्यक्रम में भीलवाड़ा वृत्त अधीक्षण अभियंता ओ.पी. महला, अधिशाषी अभियंता (शहर) ओ.पी. खटोड, अधिशाषी अभियंता (शाहपुरा) डी.के. मित्तल, कार्मिक अधिकारी अंशिका जैन, सहायक अभियंता राम मिलन यादव, अनिल शर्मा तथा हवा सिंह भी उपस्थित रहे।

Next Story