बेरा व जसवंतपुरा ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बेरा (भीलवाड़ा)। बेरा भेरुलाल गुर्जर बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के जसवंतपुरा ग्रामवासियों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुरा के लिए नवीन भवन की स्वीकृति की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान विद्यालय भवन तालाब की पाल की जड़ों पर स्थित है, जिससे बारिश और तालाब के पानी के रिसाव के कारण पूरा परिसर हमेशा पानी में डूबा रहता है। इससे भवन जर्जर हो चुका है और कभी भी गिरने का खतरा बना हुआ है।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि यह स्थिति विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों और शिक्षकों के लिए गंभीर खतरा है और भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन से निवेदन किया कि नवीन विद्यालय भवन की स्वीकृति जल्द दिलवाई जाए।
ज्ञापन देने के मौके पर मोहनलाल गुर्जर, सुवालाल गुर्जर , सुखदेव शर्मा , प्रभु लाल रेगर, गोपाल लाल सुथार, सुवालाल सुथार, रतनलाल माली, शिवलाल माली और श्रवण गुर्जर सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।
