गंगापुर सहित ग्रामीण अंचल में उत्साह पूर्वक मनाया गणतंत्र दिवस

गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गंगापुर कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हर्ष और उल्लास के साथ समारोह मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति गीतों के माध्यम से राष्ट्रप्रेम की भावना व्यक्त की गई।आलोक विद्या मंदिर, मोहित स्कूल,न्यू सरस्वती स्कूल, सोमिला इंटरनेशनल स्कूल गंगापुर में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें निदेशक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। स्कूल के छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जहां देशभक्ति गीतों और वंदना के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।मुख्य समारोह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गंगापुर में उपखंड अधिकारी राजेश कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक लादूलाल पितलिया ने उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संविधान की महत्ता, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका और देश की एकता- अखंडता पर जोर देते हुए लोगों को प्रेरित किया।समारोह में उपखंड स्तर पर अन्नपूर्णा रसोईघर योजना जवाहर फाउंडेशन के हरीश श्रोत्रिय, रामपाल जाट मंडपिया, अर्जुन सिंह सहित 39 प्रतिभाओ को सम्मानित किया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आलोक स्कूल के बच्चों द्वारा तलवार नृत्य झांसी की रानी की आकर्षक प्रस्तुति की सराहना की गई।बच्चों द्वारा देशभक्ति नृत्य, गीत प्रस्तुत किए गए जिससे पूरा माहौल गणतांत्रिक उत्साह से भर गया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थानीय स्तर पर छोटे-छोटे कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रध्वज फहराया गया और स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया।

समारोह में तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश तेली, नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत , पुलिस उपाधीक्षक सुदर्शन पालीवाल,अक्षयराज झाला,संस्था प्रधान गोवर्धन लाल सोनी, अनिल शर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Next Story