क्यूआर कोड से खुलेगी शराब की पूरी कुंडली, नकली या ओवररेट तुरंत पकड़ में आएगी

भीलवाड़ा । शराब पीने वालों के लिए राहत भरी खबर है। अब बोतल में भरी शराब असली है या नकली, इसका पता लगाना बेहद आसान हो गया है। आबकारी विभाग ने हर शराब की बोतल पर क्यूआर कोड अनिवार्य कर दिया है, जिसे सिटीजन एप से स्कैन करते ही बोतल की पूरी जानकारी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी। इससे साफ हो जाएगा कि शराब कहां बनी है, उसकी कीमत क्या है, ब्रांड कौन सा है और वह अधिकृत है या नहीं। विभाग का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने और जहरीली मदिरा से आमजन को बचाने के लिए यह व्यवस्था बेहद कारगर साबित होगी।
राज्य में लाइसेंसशुदा दुकानों से बिकने वाली शराब में असली नकली और ओवररेट की शिकायतों को देखते हुए आबकारी विभाग ने यह पहल की है। अधिकारियों के मुताबिक सिटीजन एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इसके जरिए बोतल पर लगे होलोग्राम स्टीकर व क्यूआर कोड की जांच की जा सकती है। स्कैन करते ही ब्रांड, अधिकतम खुदरा मूल्य, पैकिंग साइज, बैच नंबर, उत्पादन तिथि और निर्माता कंपनी का नाम रियल टाइम में सामने आ जाएगा। यदि किसी दुकान पर तय कीमत से ज्यादा वसूली की जा रही हो या संदिग्ध शराब बेची जा रही हो, तो उपभोक्ता इसी एप से पुष्टि कर जिला आबकारी अधिकारी को सूचना दे सकते हैं।
जानकारों के अनुसार पहले भी पड़ोसी राज्यों से सस्ती शराब की तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं और कई थाना क्षेत्रों में पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। ऐसे में क्यूआर कोड आधारित यह नई व्यवस्था उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षा कवच मानी जा रही है और अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने में मददगार होगी।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [email protected]
व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
