सुखाड़िया स्टेडियम में जोश और जुनून का संगम, एमआर किंग्स बनी चैंपियन

सुखाड़िया स्टेडियम में जोश और जुनून का संगम, एमआर किंग्स बनी चैंपियन
X

भीलवाड़ा। सुखाड़िया स्टेडियम में राजस्थान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन की ओर से आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को उत्साहपूर्ण माहौल में समापन हुआ। 26 और 27 जनवरी को चले इस आयोजन में प्रदेशभर की टीमों ने भाग लिया और शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

समापन समारोह में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर के एस नाथावत, केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश काबरा, डॉक्टर राजेंद्र छीपा, डॉक्टर नरेंद्र सिंह रानावत, पुष्पेंद्र जैन, रजत अग्रवाल, वैभव गोधा और अंकित पगारिया विशेष रूप से मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए खेल भावना को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।

दो दिवसीय टूर्नामेंट में भीलवाड़ा की टीम एमआर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि चित्तौड़ की चित्तौड़ वॉरियर्स उपविजेता रही। एमआर किंग्स के कप्तान सत्यम पांचाल को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में राज्य अध्यक्ष रामेश्वर जाट, सचिव कुलदीप सिंह, कोषाध्यक्ष कपिल वर्मा, स्टेट वर्किंग कमेटी सदस्य महावीर पांडे और क्रिकेट वर्किंग कमेटी के रुपेश साहू, अंकुर माहेश्वरी, राजेंद्र पांडे, गिरिराज मेघवाल, भरत सेन, सोहन सिंह नेगी, संदीप जैन, अक्षय शर्मा, रितेश गुप्ता और मोहित सुवालका का अहम योगदान रहा।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [email protected]

व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाड़ा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाड़ा

Next Story