होटल पर बातचीत करते आपसे में भिड़े दो लोग, हुये चोटिल

By - bhilwara halchal |28 Jan 2026 7:34 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। होटल पर चाय पीने गये दो लोग आपसी बातचीत के बाद आपस में भिड़ गये। इस घटना में दोनों चोटिल हो गये।
मंगरोप थाने के दीवान विष्णु सिंह ने बताया कि रतन बलाई व किशन जोशी चाय की थड़ी पर चाय पीने गये। जहां दोनों आपस में बातचीत करते हुये झगड़ पड़े। मारपीट में विष्णु के सिर में चोट आई। फिल्हाल रतन ने मंगरोप थाने में मारपीट की रिपोर्ट दी है।
Next Story
