कन्या महाविद्यालय में सृजन कार्यक्रम के तहत नृत्य प्रतियोगिताओं की धूम

कन्या महाविद्यालय में सृजन कार्यक्रम के तहत नृत्य प्रतियोगिताओं की धूम
X

भीलवाड़ा। कन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम सृजन के अंतर्गत बुधवार को शास्त्रीय, लोक एवं सुगम नृत्य प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सावन जांगीड ने की। शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसके बाद छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से पूरे परिसर को उत्सवमय बना दिया।

प्राचार्य डॉ सावन जांगीड ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नृत्य, संगीत और अभिव्यक्ति जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, आत्मविश्वास और सृजनात्मकता को बढ़ाते हैं। कार्यक्रम के आरंभ में शिव शक्ति की आराधना पर आधारित विशेष नृत्य प्रस्तुति भी दी गई, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ शोभा गौतम ने बताया कि महाविद्यालय में छह अलग अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें 130 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। मंच संचालन नेहा शर्मा, प्रियंका गुर्जर, वर्षा सिखवाल और केशव व्यास ने संयुक्त रूप से किया।

परिणामों में शास्त्रीय नृत्य एकल में विद्या कोली प्रथम, वंदना प्रजापत और प्रियंका जाट द्वितीय तथा कुमकुम तृतीय स्थान पर रहीं। सुगम नृत्य एकल में कशिश सेन प्रथम, वंदना प्रजापत द्वितीय और अनुष्का सुखवाल तृतीय स्थान पर रहीं। लोक नृत्य एकल में चेतना कंवर प्रथम, वंदना प्रजापत द्वितीय और नंदनी उपाध्याय तृतीय स्थान पर रहीं।

सुगम नृत्य समूह में खुशी जांगीड़ व समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कुमकुम चुंडावत व समूह दूसरे और टीना माली व समूह तीसरे स्थान पर रहे। लोक नृत्य समूह में खुशी जांगीड़ व समूह ने फिर से प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि निर्मल तेली व समूह द्वितीय और कुमकुम चुंडावत व समूह तृतीय स्थान पर रहे।

युगल नृत्य प्रतियोगिता में कुसुम माली और जसवंत कंवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चंचल और विधि द्वितीय रहे, जबकि अलीशा और इकरा तथा कुमकुम और श्रुति संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम में डॉ प्रतिभा राव, सुधा नवल, सुनीता भार्गव, गीतांजलि वर्मा, विजय शेखावत, इंका श्री सहित समस्त महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा। अंत में डॉ शोभा गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया। पूरे आयोजन के दौरान छात्राओं में जबरदस्त उत्साह और उमंग देखने को मिली।

Next Story