पुस्तकालय प्रबंधन पर दो दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला प्रारंभ

पुस्तकालय प्रबंधन पर दो दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला प्रारंभ
X

भीलवाड़ा। संगम विश्वविद्यालय में 28 जनवरी से पुस्तकालय प्रबंधन पर दो दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. मानस रंजन पाणिगृहि ने कहा कि वर्तमान सूचना प्रौद्योगिकी के युग में पुस्तकालयों को सूचना विस्फोट के माहौल में सूचनाओं का सुव्यवस्थित प्रबंधन सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि प्रामाणिक जानकारी सही समय पर उपलब्ध हो सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक एवं मानविकी संकाय के अधिष्ठाता प्रो. राजीव मेहता ने की और उन्होंने कहा कि पुस्तकालयों को बदलते शैक्षणिक परिवेश में नवीन क्षेत्रों में अपनी उपयोगिता साबित करने की आवश्यकता है। विशेष अतिथि, पुस्तकालय एवं सूचना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा ने पुस्तकालयों में तकनीक आधारित शैक्षणिक संसाधनों के प्रबंधन को प्रोत्साहित करने पर बल दिया।

मुख्य वक्ता डॉ. अरविंद शर्मा, लाइब्रेरियन आई.आई.एम. उदयपुर ने बताया कि पुस्तकालयों में प्रोफेशनल उपाधि के साथ तकनीकी दक्ष कर्मचारियों की मांग तेजी से बढ़ रही है। संचालन पूर्णिमा पारीक ने किया, जबकि धन्यवाद युवराज भट्ट ने प्रस्तुत किया।

Next Story