इन्दौकड़ा की झोपड़ियों में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन

सवाईपुर (सांवर वैष्णव)। इन्दौकड़ा झोपड़ियों की ग्राम पंचायत आकोला में चरागाह भूमि पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा करके तारबंदी किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमणकारी चारागाह भूमि पर पशुओं को चरने नहीं देते, जिससे ग्राम के मवेशियों के चरने में संकट उत्पन्न हो गया है। अतिक्रमणकारियों द्वारा समझाने पर भी कब्जा नहीं हटाया जा रहा है और विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट की जाती है, जिससे ग्रामवासियों में आक्रोश है।
आज बुधवार को बड़ी संख्या में महिला और पुरुष ग्रामीण उपखंड कार्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की। इस अवसर पर कालू सिंह, हनुमान सिंह, शिवराज गुर्जर, नारू गुर्जर, भगवान गुर्जर, बद्री गुर्जर, जयलाल गुर्जर, अर्जुन गुर्जर, भंवर गुर्जर, बर्मा लाल गुर्जर, रामचन्द्र गुर्जर, लादू बैरवा, रामेश्वर बैरवा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
