सडक़ सुरक्षा माह के तहत छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी

भीलवाड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाना और आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

जागरूकता कार्यक्रम

इस दौरान सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चालकों को सीटबेल्ट लगाने और वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने जैसी सुरक्षा आवश्यकताओं के बारे में बताया गया।

पुलिस की अपील

भीलवाड़ा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करें, ड्राइविंग करते समय लापरवाही न करें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाकर अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

Next Story