भीलवाड़ा में भू-माफियाओं का बड़ा खेल: ट्रस्ट की करोड़ों की जमीन का हुआ फर्जी नामान्तरण

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर और आसपास के क्षेत्रों में जमीनों की बढ़ती कीमतों के बीच भू-माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला सुवाणा कस्बे का है, जहां भू-माफियाओं ने मिलीभगत कर एक समाज के पुराने ट्रस्ट की करोड़ों रुपये की बेशकीमती जमीन का फर्जी तरीके से बेचान कर नामान्तरण (म्यूटेशन) भी करवा लिया।
ट्रस्ट की जमीन पर कब्जा, पदाधिकारियों को भनक तक नहीं
जानकारी के अनुसार, सुवाणा में लगभग दो बीघा जमीन ट्रस्ट की इस बेशकीमती जमीन का बेचान 17 अक्टूबर 2025 को कर दिया गया और वर्तमान में यह जमीन कागजों में मुन्ना मोहम्मद (निवासी आसीन्द) के नाम पर दर्ज हो चुकी है।
अध्यक्ष बोले- हमने नहीं बेची जमीन
ट्रस्ट के वर्तमान ने इस पूरे मामले पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि ट्रस्ट के मंत्री ने कहा कि किसी भी पदाधिकारी ने जमीन का बेचान नहीं किया है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब ट्रस्ट ने जमीन बेची ही नहीं, तो यह मुन्ना मोहम्मद के नाम पर कैसे स्थानांतरित हो गई? फिलहाल ट्रस्ट इस फर्जीवाड़े की गहनता से जांच कर रहा है।
माना जा रहा है कि इस बड़े खेल में भू-माफियाओं के साथ-साथ कुछ बाहुबली और सरकारी विभाग के कार्मिकों की मिलीभगत हो सकती है, जिन्होंने मृत व्यक्तियों या बाहरी ट्रस्टों के नाम वाली जमीनों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
अपराध, भू-माफियाओं के फर्जीवाड़े और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए
समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: [email protected], व्हाट्सएप: 9829041455)
विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)
सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा (फोन: 7737741455)
