छात्र-छात्राओ व अभिवाहको को शपथ दिलाकर किया जागरूक

छात्र-छात्राओ व अभिवाहको को शपथ दिलाकर किया  जागरूक
X

भीलवाड़ा.युवा जनहित सेवा समिति द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर जागरुकता व यातायात नियमों और सुरक्षा उपायों के बारे में विद्यालय छात्र छात्राओं को जानकारी के लिए संस्था द्वारा महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाइन में आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम आंगतुक अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए परिवहन विभाग के परिवहन निरीक्षक प्रभारी मनीष कुमार ने कहा वाहनों के संचालन के तहत यातायात नियमों की जानकारी होना बहुत जरूरी है। जिसमें हेलमेट सीटबेल्ट पहनना, गति सीमा का पालन करना, शराब पीकर गाड़ी ना चलाना और पैदल चलते समय जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करना शामिल है। इससे सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और किसी की जान बचाई जा सकती है। कुमार ने कहा कि जागरूकता के अभाव में हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। वहीं जागरुकता से

यह संख्या कम हो सकती है।

Next Story