उत्कृष्ट सामाजिक सेवा के लिए रिजु झुनझुनवाला को राज्य स्तरीय सम्मान

उत्कृष्ट सामाजिक सेवा के लिए रिजु झुनझुनवाला को राज्य स्तरीय सम्मान
X

भीलवाड़ा । राजस्थान चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में सहयोगात्मक सामाजिक भूमिका निभाने के लिए जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।

जयपुर स्थित चिकित्सा शिक्षा भवन कमिश्नरेट मुख्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में अजमेर के जवाहर फाउंडेशन द्वारा संचालित स्वाभिमान भोज योजना के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। इस योजना के अंतर्गत जरूरतमंद मरीजों और उनके परिजनों को मात्र एक रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जाता है।

समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा विभाग के कमिश्नर नरेश गोयल रहे। उन्होंने जवाहर फाउंडेशन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि अन्य अस्पतालों में भी इस प्रकार की व्यवस्था लागू की जानी चाहिए ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत मिल सके।

जवाहर फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं प्रभारी रजनीश वर्मा ने संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला की ओर से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में फाउंडेशन द्वारा 11 स्वाभिमान भोज रसोई संचालित की जा रही हैं। अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल परिसर में 2000 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थापित रसोई से प्रतिदिन लगभग 450 मरीजों और उनके परिजनों को मात्र एक रुपए में थाली उपलब्ध कराई जाती है।

रजनीश वर्मा ने इस परियोजना में सहयोग के लिए जेएलएन अस्पताल प्रशासन और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का आभार व्यक्त किया।

Next Story