भगवानपुरा विद्यालय में किट वितरण और विदाई समारोह आयोजित

भगवानपुरा कैलाश शर्मा। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ छात्राओं तक पहुंचे और वे शिक्षा के साथ आत्मनिर्भर बन सकें, इसी उद्देश्य से गुरुवार को रूपलाल सोमाणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भगवानपुरा में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह तथा ब्यूटी कौशल और हेल्थ केयर किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल उपाध्यक्ष देवीलाल शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ स्वरोजगार से जुड़ी योजनाएं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर देती हैं। इन किटों के माध्यम से वे आगे चलकर अपना रोजगार शुरू कर सकती हैं और परिवार के विकास में योगदान दे सकती हैं।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी कमलेश सोमाणी ने कहा कि बालिकाओं को अनुशासन में रहकर गुरुजनों के मार्गदर्शन में अध्ययन करना चाहिए ताकि वे विद्यालय, गांव और समाज का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि बालिकाएं दो परिवारों का मान बढ़ाती हैं, विवाह से पहले अपने मायके का और विवाह के बाद ससुराल का। ऐसे में उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने घोषणा की कि कक्षा बारहवीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रत्येक छात्र छात्रा को 1500 रुपये और 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को 2000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत उप प्रधानाचार्य शब्बीर मोहम्मद ने स्वागत भाषण से की और विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य देवी लाल गुर्जर ने राज्य सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हाल ही में पांच व्याख्याताओं के स्थानांतरण से शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हुई है, लेकिन सभी शिक्षक मिलकर प्रयास कर रहे हैं ताकि परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि देवीलाल शर्मा और अध्यक्ष कमलेश सोमाणी ने कक्षा दसवीं की 30 छात्राओं को ब्यूटी पार्लर किट तथा 13 छात्राओं को हेल्थ केयर किट वितरित किए। कार्यक्रम में जीवन कौशल मित्र शीला स्वर्णकार, व्याख्याता अशोक मीणा, बलराम मीणा, महावीर सुथार, राजीव लखीवाल, राजेश सबल, वरिष्ठ अध्यापक रामकरण गुर्जर, अशोक खटीक, जनप्रिया, प्रभावती पाठक, मनीष कुमार, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक संजय कुमार खटीक, कंप्यूटर अनुदेशक विपिन चौहान, पंचायत शिक्षक मुकेश सुथार और हेमेंद्र सिंह सहित कई शिक्षक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता महावीर प्रसाद सुथार ने किया।
