राज्य स्तरीय स्किल प्रदर्शनी में छाया मॉडल स्कूल पोटलां,छात्र प्रवीण रेगर ने समूचे राजस्थान में गाड़े सफलता के झंडे

पोटलां (हलचल)। व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, पोटलां ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए राज्य स्तर पर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर द्वारा 29 जनवरी 2026 को आयोजित State Level Skill Exhibition Cum Competition 2025-26 में विद्यालय के कक्षा 10वीं के मेधावी छात्र प्रवीण रेगर ने IT/ITeS सेक्टर में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे राजस्थान में विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय के संस्था प्रधान श्री नवरत्न मल बैरवा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि छात्र प्रवीण रेगर द्वारा प्रस्तुत किया गया वर्किंग मॉडल तकनीकी दृष्टि से उत्कृष्ट होने के साथ-साथ व्यावहारिक रूप से अत्यंत उपयोगी था, जिसने राज्य स्तरीय चयन समिति को विशेष रूप से प्रभावित किया। प्रतियोगिता में प्रस्तुत मॉडलों का मूल्यांकन मौलिक विचार (30 अंक), व्यावहारिक उपयोगिता (30 अंक) एवं वर्किंग मॉडल के प्रस्तुतीकरण (40 अंक) के आधार पर किया गया, जिसमें प्रवीण ने सभी श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक अंक अर्जित किए और गोल्ड मेडल व ट्रॉफी अपने नाम की। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, तकनीकी कौशल तथा निरंतर सुधार की भावना को विकसित करना है। प्रवीण द्वारा निर्मित मॉडल परिषद के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कम लागत वाला, सुवाह्य एवं टिकाऊ था, जो वास्तविक जीवन में उपयोग की दृष्टि से भी अत्यंत प्रभावी सिद्ध हुआ। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छात्र के साथ एस्कॉर्ट के रूप में विद्यालय के शिक्षक श्री आशीष शर्मा उपस्थित रहे। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर छात्र को स्मृति चिन्ह एवं गौरवशाली राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस स्वर्णिम सफलता पर प्रधानाचार्य श्री नवरत्न मल बैरवा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ, अभिभावकगण एवं क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के मीडिया प्रभारी श्री मांगीलाल कुम्हार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उपलब्धि विद्यालय में संचालित व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास कार्यक्रमों की सफलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। प्रवीण रेगर की यह उपलब्धि न केवल पोटलां बल्कि पूरे भीलवाड़ा जिले के लिए गर्व का विषय है तथा आने वाले समय में अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
