Bhil: आसींद में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मनाई गई पुण्यतिथि

आसींद मंजूर
आसींद/ मेवाड़ के वीर शिरोमणि वीर महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि का आयोजन हुआ कार्यक्रम के तहत आसींद पंचायत समिति चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर
महाराणा प्रताप सेवा संस्थान समिति के सदस्यों द्वारा उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। तथा इस कार्यक्रम में महाराणा प्रताप सेवा संस्थान आसींद के अध्यक्ष तेजवीर सिंह दौलतगढ़ मेवाड़ क्षत्रिय महासभा आसींद के अध्यक्ष भवानी सिंह शेखावत संरक्षक लक्ष्मण सिंह अर्जुनपुरा उम्मेद सिंह चुंडावत किरण सिंह दौलतगढ़ सचिव मिठु सिह परासोली गोपाल सिंह चुंडावत नितिन ट्टेलर जितेंद्र सिंह शेखावत घनश्याम अरोड़ा मनोहर सिंह चुंडावत जितेंद्र सिंह चुंडावत कुशाल सिंह राठौड़ रामचंद्र गुर्जर अनिल बाफणा पप्पू सेन राजेंद्र सिंह चुंडावत विवेक सोनी प्रकाश जैन कानाराम भील शिव सिंह राणा राजपूत केतन छिपा पारस प्रजापत रतनलाल शर्मा विनोद कुमार टेलर जुगल किशोर टेलर व केई गणमान्य नागरिक इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहकर प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
