राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य स्मृति में कल होगी संगीतमय प्रार्थना सभा

भीलवाड़ा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य स्मृति में 32वीं संगीतमय प्रार्थना सभा का आयोजन 1 फरवरी रविवार को शाम चार बजे टाउन हॉल में किया जाएगा। इस अवसर पर भक्ति और शांति से ओतप्रोत वातावरण में प्रार्थनामय संगीत की विशेष प्रस्तुतियां होंगी।
रसधारा संस्थान के अध्यक्ष तिलोकचंद छाबड़ा और कार्यक्रम संयोजक पूर्व न्यास अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड ने बताया कि हर वर्ष की परंपरा के अनुसार इस बार भी चुनिंदा कलाकारों द्वारा भावपूर्ण भजन और प्रार्थनाएं प्रस्तुत की जाएंगी। कार्यक्रम में विधायक अशोक कोठारी, जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
प्रार्थना सभा में शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों के शामिल होने की संभावना है। रसधारा संस्थान के अध्यक्ष तिलोक छाबड़ा और संस्थापक गोपाल आचार्य ने आमजन से कार्यक्रम में भाग लेकर श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है। कार्यक्रम प्रबंधक बाबूलाल जाजू के अनुसार आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
