गाय से टकराई बाइक, तीन घायल

गाय से टकराई बाइक,  तीन घायल
X

कबराड़िया राकेश कुमार जोशी। पीठा खेड़ा चौराहे पर भोपाजी की होटल के पास हुए सड़क हादसे में तीन मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रामकिशन पुत्र रामचंद कुमावत निवासी रूपाहेली अपनी दो भुवाओं के साथ देवता के दर्शन के लिए रूपाहेली से करेड़ा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक सड़क पर गाय आ जाने से उनकी मोटरसाइकिल उससे टकरा गई और तीनों सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस के चालक भूपेंद्र शर्मा ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुरा पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद रामकिशन और उसकी भुवा रामु देवी की हालत गंभीर होने पर दोनों को भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया, जबकि तीसरे घायल का उपचार वहीं किया गया।

Next Story